ट्राई ने टेलीकॉम उपभोक्ताओं को दिए अनेक अधिकार

WhatsApp Channel Join Now
ट्राई ने टेलीकॉम उपभोक्ताओं को दिए अनेक अधिकार


जोधपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ट्राई ने टेलीकॉम उपभोक्ताओं को बहुत अधिकार दिए हैं। यह जानकारी उमस द्वारा आयोजित टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला में दी गई।

उमस द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय झालामंड में टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन ट्राई के सहयोग से आयोजित किया गया।

कार्यशाला में उमस के सचिव लियाकत अली ने विद्यालय की छात्राओं को ट्राई द्वारा टेलीकॉम उपभोक्ताओं को दिए गए अधिकारों सहित गुणवत्ता एवं सेवाएं, मोबाइल टावर से रेडिएशन फैलने संबंधी भ्रम, टावर लगाने संबंधी फ्रॉड, ट्राई माय स्पीड ऐप, शिकायत निवारण सहित अन्य जानकारी दी गई। कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्य आशा परमार ने आभार प्रकट किया।

ट्राई के प्रतिनिधि नेभ सिंह राठौड़ ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में उमस के राजेंद्र पटेल, राजेश तिवारी, सुनील मेहता, महेंद्र जांगिड़, बी आर पटेल, तरुण यादव, शेर खान आदि की भी भागीदारी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story