पाण्डुपोल मंदिर, बालाकिला, सिलीसेढ, प्रतापबंध के लिए आवागमन 17 से 19 अगस्त तक के लिए बन्द

WhatsApp Channel Join Now
पाण्डुपोल मंदिर, बालाकिला, सिलीसेढ, प्रतापबंध के लिए आवागमन 17 से 19 अगस्त तक के लिए बन्द


अलवर , 16 अगस्त (हि.स.)। वर्षा के अलर्ट के मद्देनजर बाघ परियोजना सरिस्का में स्थित पाण्डुपोल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं एवं रेंज अलवर बफर अन्तर्गत बालाकिला, सिलीसेढ, प्रतापबंध जाने वाले पर्यटकों के आवागमन को 17 अगस्त से 19 अगस्त तक के लिए बन्द किया गया है।

उप वन संरक्षक बाघ परियोजना राजेन्द्र कुमार हुड्डा ने बताया कि पाण्डुपोल हनुमान मंदिर जाने वाला रास्ता विगत दिनों व वर्तमान में जारी भारी वर्षा के कारण जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है, रास्तों में कई स्थानों पर पेड भी गिर गए हैं तथा रास्ते में आने वाले नदी-नालों में पानी का अत्यधिक प्रवाह होने से पाण्डुपोल जाने वाला रास्ता खराब हो गया है जिससे श्रद्धालुओं के वाहनों के फंसने व पानी के बहाव से बहने की आशंका है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं व पर्यटकों के साथ किसी भी प्रकार अप्रिय घटना नहीं होवे इसके लिए आवागमन को बंद किया गया। उन्होंने आमजन एवं अभिभावकों से अपील की है कि पाण्डुपोल मंदिर एवं बालाकिला, सिलीसेढ, प्रतापबंध नहीं जाए तथा स्वयं एवं अपने परिवारजनों को इन स्थानों पर जाने से मना करें।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story