रेलवे स्टेशन पर आवागमन की व्यवस्था बदली : प्रवेश व निकास द्वारों में परिवर्तन

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे स्टेशन पर आवागमन की व्यवस्था बदली : प्रवेश व निकास द्वारों में परिवर्तन


जोधपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रेलयात्रियों के आवागमन के रास्ते शनिवार से बदल दिए गए है।

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन का मेगा अपग्रेडेशन कार्य प्रगति पर होने और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा शनिवार से रेलवे स्टेशन पर प्रवेश व निकास द्वारों में परिवर्तन किया गया है।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए अनारक्षित, प्लेटफॉर्म, करंट आरक्षण काउंटर और पूछताछ विंडो की व्यवस्था स्टेशन के एक नंबर गेट में की गई है जो एस्केलेटर्स व सर्कुलेटिंग एरिया में रखे इंजन के पास स्थित है तथा प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का प्रवेश वहां से भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि हालांकि मैन गेट से भी प्रवेश जारी रखा गया है लेकिन अनारक्षित टिकटों की बिक्री काउंटर्स एक नंबर गेट वाले हॉल में शिफ्ट किए गए हैं इसलिए वहां से यात्रियों का प्रवेश ज्यादा सुविधाजनक होगा।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार यात्रियों के रेलवे स्टेशन से निकास के लिए एकीकृत लोको लॉबी (स्टेशन मास्टर कार्यालय के पास) से लगता नया निकास द्वार बनाया गया है जो एस्केलेटर्स के पास सर्कुलेटिंग एरिया में खुलेगा जहां से यात्री मुख्य मार्ग तक जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जब तक पुनर्विकास का कार्य चलेगा तब तक यात्रियों के आवागमन की यही व्यवस्था रहेगी। मेगा अपग्रेडेशन के तहत निर्माण कार्यों को देखते हुए स्टेशन कार्यालयों को अस्थाई तौर पर अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। यात्री सुविधा के लिए स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में सामान्य व शयनयान प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम व शौचालय तथा एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पार्सल घर के पास सभी उच्च श्रेणी वातानुकूलित मय शौचालय यात्रियों के लिए खोले जा चुके हैं जबकि आरपीएफ थाना वरिष्ठ अधीनस्थ विश्राम गृह के पास तथा खानपान स्टॉल सीटीआई ऑफिस के पास शिफ्ट की गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story