जेसीटीसीएल द्वारा कोचिंग हब, चौपाटी एवं अन्य योजनाओं के लिए चलाई जाएंगी बसें
जयपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। जेडीसी मंजू राजपाल की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में ट्रेफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। बैठक में डीसीपी ट्रेफिक, एमडी जेसीटीएसएल, नगर निगम हैरिटेज जयपुर, परिवहन विभाग, जेडीए सचिव, अति. आयुक्त नगर निगम ग्रेटर, जेडीए के अभियांत्रिकी निदेशक-प्रथम एवं द्वितीय, सदस्य सचिव - टीसीबी, मुस्कान एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में सुगम यातायात के लिए राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा नगर निगम एवं ट्रेफिक पुलिस की सहायता से मानसरोवर के सिटी पार्क एवं फाउण्टेन स्क्वायर, मध्यम मार्ग, विजय पथ चौराहे व डी-मार्ट के आसपास की सडकों तथा इंदिरा गांधी नगर सीबाआई फाटक से गोनेर जाने वाली सडकों पर ट्रेफिक सिग्नल की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में नो-वेंडिंग जोन भी घोषित किए जाएंगे। बैठक में राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विकसित कोचिंग हब, चौपाटी एवं अन्य योजनाओं में सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए प्रस्ताव जेसीटीएसएल को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तावित नवीन मार्गो- सरना डूंगर, औद्योगिक क्षेत्र से मानसरोवर, मैट्रो स्टेषन वाया मंशारामपुरा, लालचंदपुरा, हाथोज, केडियाकोठी, हाथोज मोड (सिरसी रोड), सिरसी गांव, नाडिया, खातियों की ढाणी, भांकरोटा, हीरापुरा बस स्टेण्ड, कमला नेहरू नगर, 200 फीट चौराहा, बदरवास तिराहा, मानसरोवर मैट्रो स्टेशन का अनुमोदन किया गया। बैठक में आमजन की सुविधार्थ यातायात नियमों से संबंधित रोड साईन-बोर्डो को डिफेसिंग से बचाव के लिए रोड साइन बोर्ड पर लोहे की जाली लगाए जाने का निर्णय लिया गया। टीसीबी द्वारा ई-चालान का फास्टटैग के माध्यम से भुगतान के क्रम में डीओआईटी को फिजीबिलेटी के लिए भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में आरटीओ आयुक्त मनीषा अरोडा द्वारा बाल वाहिनी के संदर्भ में प्रस्तावित गाईडलाईन जारी करने से पूर्व मुस्कान एनजीओ के सुझावों को सम्मिलित करने के लिए आमंत्रित किया गया। बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जयपुर कलक्टर द्वारा ई रिक्शा छ: जोन निर्धारण की अधिसूचना 28 अगस्त को जारी की जा चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।