ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर्व पर सोमवार को रहेगी यातायात प्रबन्ध

WhatsApp Channel Join Now
ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर्व पर सोमवार को रहेगी यातायात प्रबन्ध


जयपुर, 15 सितंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का त्यौहार मनाया जाएगा। ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस दोपहर बाद दो बजे से चार दरवाजा मौलाना जियाउद्दीन चौराहा से रवाना होकर सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट, रामगढ़ मोड़ चौराहा होता हुआ कर्बला पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो जाएगा। इस जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

यातायात पुलिस के अनुसार जुलूस के रवाना होने से पूर्व सुभाष चौक एवं रामगंज चौपड से चार दरवाजा की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार सुभाष चौक एवं रामगंज चौपड से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा। जुलूस के सुभाष चौक पहुंचने से पूर्व बड़ी चौपड़ से सुभाष की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को बड़ी चौपड़ से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा। जुलूस के सुभाष चौक पहुंचने से पूर्व रामगढ़ मोड़ से सुभाष की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात को रामगढ़ मोड़ से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा। धोबी घाट से रामगढ़ मोड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को धोबी घाट से डायवर्ट कर दिल्ली रोड पर संचालित किया जायेगा। आमेर से आमेर घाटी होकर जल महल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार आमेर से आमेर तिराहा दिल्ली रोड की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। आमेर तिराहा दिल्ली रोड से आमेर की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार आमेर तिराहा दिल्ली रोड से डायवर्ट कर दिल्ली रोड पर संचालित किया जायेगा। हवामहल बाजार, सुभाष चौक से रामगढ मोड़, माउन्ट रोड, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, रामगंज चौपड़ से चार दरवाजा, चार दरवाजा से सुभाष चौक तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेद्य रहेगी। आमेर से सांगानेरी गेट तथा रामगंज चौपड़़़ से चांदपोल के बीच चलने वाली मिनी बसें,सिटी बसें एम,आई, रोड़,अशोका मार्ग, घाटगेट, ट्रांसपोर्ट नगर, गलता गेट, धोबी घाट से आवागमन रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story