निफ्ट में टेड एक्स का आयोजन मंगलवार को
जोधपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। युवाओं में छिपी नवोन्मेषी क्षमता को निखारने और उन्हें विचारों के जरिए नई परिभाषाएं गढऩे का अवसर देने के लिए वस्त्र मंत्रालय के राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर में टेड एक्स का आयोजन पांच दिसंबर को होगा। इस कार्यक्रम में देश की नामचीन हस्तियां युवाओं को सफलता के मंत्र देगी।
संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ जीएचएस प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम में विराट हिन्दुस्तान संगम के अध्यक्ष एवं पूर्व यूनियन मिनिस्टर डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी, पद्मश्री अवार्डी और भारतीय लोक गायिका मालिनी अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार स्मिता प्रकाश, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. जय मदान, टैक्सटाइल एवं फैशन डिजाइनर गौरांग शाह, रूबिक क्यूब चैंपियन चिन्मय प्रभु, चीफ ग्रोथ ऑफिसर और ग्लोबल बुक पब्लिशिंग के को-फाउंडर एश अक्षय गोयल शिरकत करेंगे।
निफ्ट जोधपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि टेड एक्स विचारों और नए आइडिया को लोगों तक पहुंचाने का एक अंतरराष्ट्रीय मंच है। वर्ष 1984 में टेक्नोलॉजी, मनोरंजन और डिजाइन पर विचार रखने के लिए इसे बनाया गया। आज इस मंच पर लगभग सभी विषयों और क्षेत्र में सौ से ज्यादा भाषाओं में अपने-अपने क्षेत्र के माहिर लोग विचार रख रहे हैं। इस मंच पर विचार रखने के लिए अधिकतम 18 मिनट का समय मिलता है। संस्थानों को टेड एक्स का मंच उपलब्ध कराने के लिए टेड से लाइसेंस लेना पड़ता है। लाइसेंस देने से पहले टेड संस्थानों के बारे में जानकारियां जुटाता है और फिर उन्हें मंच देने के लिए चुनता है। इस बार निफ्ट जोधपुर में यह कार्यक्रम होने जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।