ट्रेड फेयर एक्सपो : कल्चर ऑफ राजस्थान प्रतियोगिता में राजस्थानी संस्कृति की दिखी झलक

WhatsApp Channel Join Now
ट्रेड फेयर एक्सपो : कल्चर ऑफ राजस्थान प्रतियोगिता में राजस्थानी संस्कृति की दिखी झलक


बीकानेर, 09 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पॉलिटेक्निकल कॉलेज ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो-2026 के दौरान लोकराग फाउंडेशन की ओर से 'कल्चर ऑफ राजस्थान' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 21 रोबीलों और 21 मूमलों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने राजस्थानी परिवेश और बीकानेरी संस्कृति की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा, लोक नृत्य और सांस्कृतिक तत्वों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में सूर्य प्रकाश पुरोहित ने मिस्टर कल्चर ऑफ राजस्थान का खिताब जीता, जबकि महिला वर्ग में कुसुम पंवार ने मिस कल्चर ऑफ राजस्थान का ताज पहना। प्रस्तुतियों में श्याम सुंदर जोशी, जय जोशी और शालू गहलोत की मुख्य भूमिका रही। निर्णायक की जिम्मेदारी डॉक्टर श्रेयांस जैन ने निभाई, जबकि मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंग और उमंग ने कुशलतापूर्वक किया। लोकराग फाउंडेशन के निदेशक आनंद आचार्य, विनय थानवी, योगेश खत्री ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमामय बनाया।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा, ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी राजस्थानी विरासत को जीवंत रखते हैं और युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। ट्रेड फेयर में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजन की सराहना करता हूं।

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के दीपक अग्रवाल ने कहा, राजस्थानी संस्कृति की यह प्रस्तुति बेहद प्रभावशाली थी। यह आयोजन बीकानेर की पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जाता है और व्यापार के साथ संस्कृति का सुंदर संगम है।

समाजसेवी रामेश्वर लाल बिश्नोई ने कहा, युवाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियां हमारी लोक परंपराओं का सजीव चित्रण थीं। ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड ने कहा, कल्चर ऑफ राजस्थान जैसी प्रतियोगिता हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का उत्कृष्ट माध्यम है। सभी विजेताओं और आयोजकों को बधाई।

देवस्थान विभाग की सोनिया रंगा ने कहा, महिलाओं और पुरुषों की समान भागीदारी वाली यह प्रतियोगिता लिंग समानता का प्रतीक है। राजस्थानी परिवेश की झलक देखकर गर्व हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story