ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दाे किसान की मौत
बाड़मेर, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के धनाऊ थाना इलाके जानियों की बस्ती रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर तीन किसान कुतर (पशु चारा) खाली करके जा रहे थे। ढलान में ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से दो की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर घायल हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर घायल को को धनाऊ से बाड़मेर रेफर किया है। वहीं, मृतक के शवों को धनाऊ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बाबुलाल (45) पुत्र करनाराम निवासी सदराम की बेरी, गोविंदराम पुत्र लालाराम आलीसरों की बस्ती सेड़वा और रामनिवास पुत्र सुरजनराम तीनों ट्रैक्टर-ट्रॉली में चारा भरकर धनाऊ गए थे। वहां पर खाली करके शुक्रवार को सुबह जानियों की बस्ती से सेड़वा की तरफ जा रहे थे। ग्राम पंचायत से कुछ ही दूरी पर ढलान में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से बाबूलाल व गोविंदराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। मौके पर धनाऊ थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता पहुंचकर मृतकों के शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं, घायल का प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है।
धनाऊ थानाधिकारी गोविंदराम के मुताबिक सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल है। जिसको बाड़मेर रेफर किया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक व एक घायल किसान है। खेतीबाड़ी के साथ मजदूरी करते है। हादसे के बाद बेकाबू ट्रैक्टर पलट गया और नीचे दबने से मौत हुई है। एक युवक उछलकर दूर गिरने से उसकी जान बच गई।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।