खेतों में जुताई करने जाते वक्त अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेक्टर, हादसे में चालक की हुई मौत
डूंगरपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के पगारा बेड़ा गांव में खेत में जुताई करने जा रहे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां चौरासी पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
चौरासी थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता खेमजी पिता सवजी ननोमा निवासी विकासोर थाना दोवड़ा ने लिखित रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि उसका पुत्र बालकृष्ण ननोमा (उम्र 34 वर्ष) पेशे में ट्रैक्टर चालक है। सोमवार को वह अपना ट्रेक्टर लेकर विकासोर से पगारा बेड़ा जा रहा था कि अचानक पगारा बिजेरगा तालाब के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद तत्काल आस पड़ोस के लोगों ने चालक को ट्रेक्टर के नीचे से निकालकर 108 एम्बुलेंस से उसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर चौरासी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे। पुलिस ने मंगलवार को परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।