शहर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ब्लू पोर्टल

WhatsApp Channel Join Now
शहर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ब्लू पोर्टल


एक क्लिक पर मिलेगी मदद, शिकायत की भी मॉनिटरिंग कर सकेंगे

जोधपुर, 23 दिसम्बर (हि.स.)। नए साल के स्वागत को लेकर जोधपुर और आसपास की जगहों पर घूमने के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में देश-विदेश के पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से एक नई पहल की गई है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस अब टूरिस्ट की सुरक्षा के लिए ब्लू गार्ड पोर्टल शुरू करने जा रही है। उसके तहत जोधपुर में घूमने के लिए आने वाले पर्यटक अपनी समस्या लिख सकेंगे और किसी भी आपात स्थिति में होने पर मदद भी मांग सकेंगे। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि इन दिनों टूरिस्ट सीजन चल रहा है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए ब्लू गार्ड पोर्टल शुरू किया जा रहा है। इसमें टूरिस्ट अपनी समस्या या शिकायत बता सकता है।

सारी जानकारी पोर्टल पर :

यदि टूरिस्ट की कोई शिकायत है तो उसे भी वह ट्रैक कर सकता है कि उसकी शिकायत का क्या हुआ है। इस तरह की सारी जानकारी पोर्टल में रहेगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना हो जाती है या संकट के समय किन्हें फोन करें यह सारी जानकारी उस पोर्टल पर रहेगी। इसके अलावा शहर के पर्यटक स्थलों को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी।

पर्यटकों को सुरक्षित माहौल देना उद्देश्य

इसका उद्देश्य पर्यटकों को एक सुरक्षित माहौल देना है। जिससे कि यहां घूमने के लिए आने वाले पर्यटक भी अच्छी यादें लेकर जोधपुर से जाएं। बता दें कि इन दिनों न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए जोधपुर में देशी और विदेशी पर्यटकों की आवाजाही जारी है। प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर होने और कई ऐतिहासिक जगहों के चलते जोधपुर देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story