उत्सवों के जरिए परंपराओं व विरासत को सहेजता है पर्यटन विभाग : दीया कुमारी

उत्सवों के जरिए परंपराओं व विरासत को सहेजता है पर्यटन विभाग : दीया कुमारी
WhatsApp Channel Join Now
उत्सवों के जरिए परंपराओं व विरासत को सहेजता है पर्यटन विभाग : दीया कुमारी


जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रान्ति के अवसर पर रविवार को पर्यटन विभाग व जयपुर जिला प्रशासन की ओर से जल महल की पाल पर पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। पतंगोत्सव का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने हवा में रंगीन गुब्बारे उड़ाकर किया गया। दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान पर्यटन विभाग उत्सवों के आयोजन द्वारा परंपराओं और विरासत को सहेजने का काम करता है, आने वाले समय में इन आयोजनों को और भव्य व व्यापक पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग नए पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर वहां पर पर्यटकों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पर्यटन मानचित्र पर प्रदेश के उन स्थलों को प्रमोट किया जाएगा जहां पर्यटन की प्रचुर संभावनाए हैं और जहां पर अभी पर्यटकों की पहुंच नहीं हो सकी है। उन्होंने लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों काे देखा व उनकी हौसला अफजाई भी की। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने पतंगोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की पतंगों की भव्य प्रदर्शनी के साथ ही पतंग कैसे बनाई जाती हैं, इसका भी लाइव डेमोन्सट्रेशन किया गया।

शेखावत ने बताया कि पतंगोत्सव के दौरान मयूर नृत्य, अलगोजा वादव व कच्ची घोड़ी नृत्य, लंगा गायन- भपंग वादन, कालबेलिया नृत्य, तेरहताली नृत्य, आंगी गैर नृत्य, पद दंगल, मश्कवादन, बैंड वादन, कठपुतलती नृत्य, बांसुरी वादन, रावण हत्था वादन, शहनाई वादक दल आदि की प्रस्तुतियां प्रदेश के विभिन्न अचंलों से आए लोक कलाकारों द्वारा दी गई। इस अवसर पर पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, निदेशक डॉ.रश्मि शर्मा, विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. राष्ट्रदीप यादव सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा राज-काज संभालने के बाद यह पर्यटन विभाग में यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शामिल हुई

पतंगोत्सव के दौरान शहरवासियों सहित देशी-विदेशी पर्यटकों के बीच उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पतंग उड़ाई वहीं विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ व पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने भी पतंगें उड़ाई। पतंगोत्सव के दौरान बहुरूपिया कलाकार देशी व विदेशी सैलानियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सैलानियों ने उनके साथ जमकर सेल्फी खींची और रील्स बनाई।

पतंगोत्सव में विदेशी पर्यटकों को मकर संक्रान्ति की के परम्परागत मिठाईयों व पकवान दाल के पकौडे, तिल के लड्डू और रेवड़ियां का स्वाद चखाया गया। जिसका भरपूर लुत्फ विदेशी सैलानियों ने उठाया। वहीं पतंगोत्सव पर सैलानियों के लिए निःशुल्क पतंग व डोर का वितरण भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story