राजस्थान विस चुनाव : नामांकन भरने का सोमवार को अंतिम दिन, अब तक 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन भरे

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान विस चुनाव : नामांकन भरने का सोमवार को अंतिम दिन, अब तक 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन भरे


जयपुर, 5 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का सोमवार अंतिम दिन है। चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस लगभग 175 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। शेष सीटों पर आज रात या सोमवार सवेरे तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो जाएगा। इस बीच, क्षेत्रीय पार्टियां भी उम्मीदवारों की सूची जारी कर मुकाबले को रोमांचक बनाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया गुजरे छह दिनों से जारी है। रविवार को नामांकन नहीं भरे गए। इन छह दिनों में अब तक 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन भरे है।

अब तक 176 सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा और कांग्रेस, दोनों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए शनिवार को नामांकन के पांचवे दिन राज्य में 191 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 5 नवम्बर को रविवार होने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सके। इस प्रकार सोमवार 6 नवम्बर तक नामांकन पत्र भरने के लिए अब एक दिन का ही समय शेष है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story