वरिष्ठ नेताओं के प्रचार को धार देने के लिए कांग्रेस ने संभाग व जिलों में बनाए प्रोटोकॉल प्रभारी

WhatsApp Channel Join Now
वरिष्ठ नेताओं के प्रचार को धार देने के लिए कांग्रेस ने संभाग व जिलों में बनाए प्रोटोकॉल प्रभारी


जयपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए गठित प्रोटोकॉल समिति के संयोजक मुमताज मसीह ने वरिष्ठ नेताओं के राजस्थान में चुनाव प्रचार पर आगमन पर प्रोटोकॉल के लिए संभाग एवं जिला स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की है।

मसीह ने बताया कि जयपुर संभाग में पंकज दाधीच, अजमेर संभाग में विपिन बेंसिल एवं मनवर खान, बीकानेर संभाग में जिया उर रहमान, कोटा संभाग में अरूण भार्गव व राकेश जैन, जोधपुर संभाग में वीरेन्द्र झाला व गणपत चौहान, उदयपुर संभाग में भीम सिंह चुण्डावत व इन्द्र कुमार भट्ट व भरतपुर संभाग में सुनील शर्मा को संभाग प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल समिति द्वारा जिला प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है। इनमें हंसराज गाता व युसुफ खान को टोंक, दुर्गेश शर्मा व ओमप्रकाश तेली को भीलवाड़ा, अमोलक छाबड़ा व हेमन्त जोधा को अजमेर, राजेश अत्री व जयकिशन को जयपुर, रिपुदमन व शैलेन्द्र अवस्थी को अलवर, शेषअवतार शर्मा व महेश चन्द मीना को दौसा, पुरुषोत्तम शर्मा व धर्मेन्द्र गठाला को सीकर, संतोष सैनी व शाहबाज फारूकी को झुंझुनूं, नितिन व्यास व नेपाराम जाखड़ को बीकानेर, अनीश खान व दिलावर खान को चूरू, दीपक खाण्डा व सुरेन्द्र पारीक को श्रीगंगानगर, विजेन्द्र साई व अश्विनी पारीक को हनुमानगढ़, विजय सोनी एवं अब्दुल करीम को कोटा, जावेद जेड व नवदीप पुरी को बून्दी, कैलाश जैन व प्रशान्त भारद्वाज को बारां, मोहम्मद सिद्दीकी गौरी व रमेश पाटीदार को झालावाड़ का जिला प्रभारी बनाया है।

मसीह ने बताया कि रोहित छंगाणी व विशाल व्यास को जोधपुर, जेठाराम सोनी व गोरधन सिंह चौहान को जैसलमेर, रमेश सोलंकी व वीरेन्द्र जोशी को जालोर, प्रकाश प्रजापत व जितेन्द्र ऐरन को सिरोही, जयेश सोलंकी व एडवोकेट विक्रमादित्य को पाली, साकिर खान को बाड़मेर, सत्यनारायण मंगरोरा व राजेश डाया को उदयपुर, सुरेन्द्र चण्डालिया को प्रतापगढ़, लक्ष्मी लाल व कृष्णराज सिंह को डूंगरपुर, मनीष देव जोशी व इमरान खान को बांसवाड़ा, महेन्द्र शर्मा व हर्षवर्धन को चित्तौड़गढ़, अशोक टाक व गोविन्द सनाढ्य को राजसमंद जिला प्रभारी बनाया है। इसी प्रकार चुन्नी कप्तान व राजीव कुमार को भरतपुर, भूपेन्द्र भारद्वाज व सुरेश गुर्जर को करौली, गंगा प्रसाद व महावीर शर्मा को धौलपुर तथा संतोष स्वामी व गुरूभवन को सवाईमाधोपुर में जिला प्रभारी बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story