अवैध खनन गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करे खनिज विभाग - लोकबंधु

अवैध खनन गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करे खनिज विभाग - लोकबंधु
WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन गतिविधियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करे खनिज विभाग - लोकबंधु


श्रीगंगानगर, 8 मई (हि.स.)।अवैध खनन और निर्गमन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध खनन और निर्गमन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे मामले सामने आने पर खनिज विभाग की ओर से तत्काल कार्रवाई की जाए। एनजीटी के आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि खनन गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग भी की जाए। वन क्षेत्रों सहित जिले के अन्य स्थानों पर कहीं भी अवैध खनन ना हो, ऐसी व्यवस्थाएं की जाएं।

उन्होंने कहा कि जिला परिवहन अधिकारी द्वारा ऐसे वाहनों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियां होती हैं। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस, डीटीओ और खनिज विभाग की ओर से मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जाएं। लगातार कार्यवाही होगी तो अवैध खनन पर रोक लगने के साथ-साथ राजस्व भी बढ़ेगा।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, एडीएम प्रशासन कैलाश चंद्र शर्मा, एडीएम सतर्कता नरेंद्र पाल सिंह, सीओ सिटी बी.आदित्य (आईपीएस), यातायात डीएसपी रघुवीर सिंह, खनिज अभियंता धीरज पवार, पूरणमल मीणा, अमित श्रीवास्तव, डॉ मुकेश मेहता सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story