निगम, जेडीए और आवासन मंडल कार्यालय में चला स्वच्छता श्रमदान महाअभियान

WhatsApp Channel Join Now
निगम, जेडीए और आवासन मंडल कार्यालय में चला स्वच्छता श्रमदान महाअभियान


निगम, जेडीए और आवासन मंडल कार्यालय में चला स्वच्छता श्रमदान महाअभियान


जयपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर निगम, जेडीए और आवासन मंडल की ओर से कार्यालयों में स्वच्छता श्रमदान महाअभियान चलाया गया। निगम मुख्यालय सहित सहित शहर के सभी जोन कार्यालयों में वृहद सफाई अभियान चलाया। मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह अभियान एक घंटे से अधिक समय तक चला, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। अभियान के दौरान निगम प्रशासक पूनम एवं निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सशक्त संदेश दिया। नगर निगम जयपुर प्रशासक पूनम ने इस अवसर सभी जयपुरवासियों से अपील भी की कि वे खुले में कचरा ना फेंके और शहर को स्वच्छ रखने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। शहर की सड़कों, विरासत स्थलों सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखें और कचरे को निर्धारित कचरा पात्र में ही डालें। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त नरेंद्र बंसल, प्रवीण कुमार, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा, अधीक्षण अभियंता नितिन शर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य ओमप्रकाश थानवी सहित निगम के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने स्वच्छता श्रमदान किया। जेडीए में भी मंगलवार को कार्यालय स्वच्छता अभियान चलाया गया। जेडीसी आनंदी ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग और जेडीए प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना में सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे का विशेष श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान जेडीए के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने कक्षों, शाखाओं और कार्यालय परिसर की गहन साफ-सफाई की। इसके अलावा राजस्थान आवासन मंडल द्वारा मंगलवार को कार्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मंडल के समस्त अनुभागों में गहन सफाई की गई तथा कार्यस्थलों को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाने पर विशेष जोर दिया गया। अभियान के दौरान सभी अनुभागों में महीनों से संचित अनावश्यक एवं अप्रचलित दस्तावेजों को चिन्हित कर हटाया गया। कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यस्थलों, डेस्क, अलमारियों एवं फाइलों की साफ.-सफाई कर कार्यालय को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और कार्य अनुकूल बनाया गया। इस अभियान में लगभग 2150 ऐसे कागज एकत्र किए गए, जिन्हें पुन: उपयोग में लाया जा सकेगा। यह कदम न केवल कागज की बचत करेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रभावी योगदान देगा। अभियान के समापन अवसर पर आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को श्स्वच्छता की शपथ दिलाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story