राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण के लिए राष्ट्रीय चिंतन शिविर दो जुलाई से
बीकानेर, 30 जून (हि.स.)। शिवबाड़ी स्थित श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ब्रह्मलीन स्वामी संवित् सोमगिरि महाराज की पावन स्मृति में उनके कृपापात्र शिष्य, मंदिर अधिष्ठाता पूज्य स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज के सान्निध्य में 2 व 3 जुलाई को राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन सत्र मंगलवार 2 जुलाई को प्रातः 10 बजे किया जाएगा। शिविर की अध्यक्षता पूज्य स्वामी अदृश्य काडसिद्धेश्वर स्वामीजी, मठाधिपति, सिद्धगिरि, मठ, कणेरी, कोल्हापुर व चेयरमैन, भा.कृ.अनु.प.-श्रीसिद्धिगिरि कृषि विज्ञान केन्द्र, कणेरी, कोल्हापुर (महाराष्ट्र) द्वारा की जाएगी।
विमर्शानंदगिरि महाराज ने बताया कि राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने हेतु इस चिन्तन शिविर में पंच महाभूत का संरक्षण, सज्जन शक्ति का राष्ट्र हित में समूह निर्माण, जैविक कृषि तथा भारतीय कृषि व्यवस्था, गौ संवर्द्धन में जनमानस की सहभागिता, राष्ट्र निर्माण में ग्राम संस्कृति की उपादेयता आदि विषयों पर चिंतन किया जाएगा, जिसमें देशभर के लगभग 45 से अधिक विषय विशेषज्ञों द्वारा अपनी सहभागिता दी जायेगी।
मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार इस दो दिवसीय कार्यक्रम में न्यासी अरुण मोदी, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति सतीश गर्ग तथा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति अरुण कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे तथा पूज्य स्वामी त्याग वल्लभ, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. वल्लभ कथीरिया, गोपाल उपाध्याय, कमलेश गुप्ता, कान सिंह, किशन जाखड़, पद्मश्री लक्ष्मण सिंह व एनआरसीसी व एनआरएच के निदेशक सहित अनेक साधक इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।