भारतीय खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए बीएसएफ की अंतर बटालियन कबड्डी प्रतियोगिता
बीकानेर, 31 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय राजस्थान की ओर से अन्तर बटालियन (सेक्टर लेवल) कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत सरकार की योजना पंच प्राण के तहत प्रतियाेगिता में 39 बटालियन, 114 बटालियन, 124 बटालियन एवं 140 बटालियन की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच 124 बटालियन व 140 बटालियन के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों के मध्य मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा और मैच समय की समाप्ति पर 51-51 अंक पर अनिर्णीत रहा। जिसके पश्चात टीमों को 06-06 अतिरिक्त रैड देकर मैच खेला गया जो 124 बटालियन 52 अंक एवं 140 बटालियन 58 अंक पर समाप्त हुआ एवं 140 बटालियन ने 06 अंको से जीत दर्ज की।
सीमा सुरक्षा बल की 124वीं वाहिनी के कमाण्डेंट संजय तिवारी ने 140 बटालियन सीसुबल को बिजेता ट्राफी और 124 बटालियन सीसुबल की टीम को उप बिजेता ट्राफी भेंट की। अपने संबोधन में सभी टीमों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। कमाण्डेंट ने बताया कि खेल में हमेशा हार जीत होती रहती है। खेल को हमेशा खेल की भावना के सांथ खेला जाना चाहिए। खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। इसके द्वारा तनाव से मुक्त रहा जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।