अदालतों में 15 अप्रेल से बदलेगा समय
जोधपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में कोर्ट व कार्यालय समय में बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
हाईकोर्ट में 15 अप्रेल से 30 जून तक सुबह आठ से दोपहर 1 बजे तक कोर्ट कार्यरत रहेंगे। इस बीच सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच मध्यांतर होगा। हाईकोर्ट में ग्रीष्मकाल के दौरान कार्यालय का समय सुबह 7.30 से 1 बजे तक रहेगा। अधीनस्थ कोर्ट में सुबह आठ से 12.30 तक न्यायिक कार्य होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संंदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।