अब तक 596 बुजुर्ग और विशेष योग्यजन मतदाताओं ने डाले घर से वोट, बीकानेर में 2 हजार 102 मतदाता है इस श्रेणी में चिन्हित
बीकानेर, 15 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों व विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए होम वोटिंग के दौरान अब तक 596 बुजुर्ग और विशेष योग्यजन मतदाताओं ने घर से वोट डाले। उन्होंने घर बैठे इस सुविधा का लाभ उठाया और अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि होम वोटिंग के लिए नियुक्त मतदान कार्मिकों दलों ने पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान करवाया। इस के लिए रूट बनाकर मतदान करवाया गया। सेक्टर अधिकारियों की निगरानी में पूरी प्रकिया सम्पादित करवाई गई है। प्रकिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 117, नोखा में 100, बीकानेर पूर्व में 100, कोलायत में 76 लूणकरणसर में 76 ,श्री डूंगरगढ़ में 74 और खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 53 पात्र मतदाताओं ने इसके माध्यम से वोट डाले।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के तथा विशेष योग्य कुल मिलाकर 49 हजार 295 मतदाता हैं जिनमें से कुल 2 हजार 102 व्यक्तियों ने फार्म 12 डी भरकर होम वोटिंग के लिए आवेदन किया है। 80 वर्ष से अधिक आयु के 1 हजार 724 वरिष्ठ नागरिकों के लिए होम वोटिंग सुविधा दी गई। इसी प्रकार जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 378 विशेष योग्यजन मतदाताओं को भी होम वोटिंग सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में 132, बीकानेर पश्चिम में 370, बीकानेर पूर्व में 341, कोलायत में 294, लूणकरणसर विधानसभा में 238, डूंगरगढ़ में 221 तथा नोखा में सर्वाधिक 506 लोगों को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।