नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने परिवार सहित खाटू श्याम बाबा के लगाई धोक
अलवर, 4 अगस्त (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आज परिवार सहित सीकर के खाटूश्याम मंदिर पहुंचकर खाटूश्याम जी के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना करते हुए देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। जूली ने श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए कहां कि यहां जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से पहुंचता है बाबा श्याम उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
जूली ने कहा कि मंदिरों के विकास और उत्थान के लिए गहलोत सरकार ने काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए खूब पैसा दिया है, जबकि भाजपा धर्म के नाम पर कोरी राजनीति करती है, उनके पास कोई मुद्दा बचा नहीं है, वह भगवान के नाम पर लोगों को बांटना चाहते हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण बद्रीनाथ और अयोध्या है, जहां धार्मिक भावनाओं के नाम पर राजनीति की गई लेकिन जनता के रूप में खुद भगवान ने सबक सिखा दिया, उन्होंने कहा कि भगवान सभी के हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।