बघेरों की होगी कैमरा ट्रैप पद्धति से गिनती- वन मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
बघेरों की होगी कैमरा ट्रैप पद्धति से गिनती- वन मंत्री


जयपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में बघेरों की बढ़ती हुई समस्या को देखते हुए वन मंत्री संजय शर्मा ने निर्देश प्रदान किए हैं कि प्रदेश के संरक्षित क्षेत्रों में टाइगर रिजर्व को छोड़कर बघेरों की गिनती कैमरा ट्रैप पद्धति से की जाए।

उल्लेखनीय है कि बघेरों की बढ़ती संख्या के कारण मानव वन्य जीव संघर्ष दिनोंदिन बढ़ रहा है। उदयपुर जिले में बघेरे द्वारा आठ लोगों को मार दिया गया था। बघेरों से उत्पन्न इस स्थिति से निपटने के लिए उनकी न्यूनतम संख्या पर पहुंचना आवश्यक है।

मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन कुमार उपाध्याय को इस कार्य को प्राथमिकता से पूरे करने के लिए सभी वन्य जीव प्रभाग में पदस्थापित अधिकारियों कर्मचारियों को लगा कर गणना कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य में विशेषज्ञों एवं विशेषज्ञ संस्थानों की सलाह एवं सहयोग लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story