त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन कर आ रहे थे दादी-पोता, छह साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर

WhatsApp Channel Join Now
त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन कर आ रहे थे दादी-पोता, छह साल के बच्चे को उठा ले गया टाइगर


सवाई माधाेपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। रणथंभौर के जंगल से सटे प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग से बुधवार दाेपहर एक छह साल के बच्चे को टाइगर उठाकर ले गया। दादी-पोता त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर लौट रहे थे। घटना के बाद त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया है।

सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

बच्चे को उठाकर टाइगर के ले जाने की घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि एक महिला अपने पोते के साथ मंदिर से दर्शन कर आ रही थी।

तभी जंगल से निकलकर अचानक एक टाइगर बाहर आया और बच्चे को मुंह में पकड़कर ले गया। इस दौरान लोग बच्चे को टाइगर के चंगुल से छुड़ाने के लिए चिल्लाए, लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया।

वनकर्मियों के मुताबिक टाइगर जंगल में बच्चे को लेकर बैठा हुआ है। टाइगर बच्चे की गर्दन पर ही पंजा रखकर बैठा है। बच्चे को टाइगर के चंगुल से छुड़वाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

घटना के बाद बच्चे की दादी रो-रोकर बेहाल है। वह अपने पोते को बचाकर लाने की गुहार लगा रही है। त्रिनेत्र गणेश मंदिर रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बीचोंबीच स्थित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story