बीकानेर में मां की जगह बेटे को टिकट बदला : मां और दादा भर चुके थे नामांकन, बरसलपुर हाऊस में खुशियां

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर में मां की जगह बेटे को टिकट बदला : मां और दादा भर चुके थे नामांकन, बरसलपुर हाऊस में खुशियां


बीकानेर, 5 नवंबर (हि.स.)। आखिरकार बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीट में से मगरे के शेर नाम से विख्यात देवीसिंह भाटी श्रीकोलायत में मिला अपनी पुत्रवधू पुनम कंवर का टिकट पोते अंशुमानसिंह के नाम करवाने में सफल हो गए।

भाटी खुद यह चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन भाजपा ने उनकी पार्टी में वापसी के साथ ही स्पष्ट कर दिया कि टिकट उन्हें नहीं मिलेगा। क्योंकि उनकी उम्र 75 से अधिक हो चुकी है। ऐसे में परिवार में पुत्रवधू पुनम कंवर को जब से टिकट घोषित हुआ तब से भाटी अनमने थे और टिकट घोषित होने के बाद भी बरसलपुर हाउस में किसी तरह की खुशियां नहीं मनाई गई। आखिरकार रविवार को भाजपा ने टिकट बदल दिया। देवीसिंह भाटी को तो नहीं दिया लेकिन उनके पोते और पूर्व सांसद स्वर्गीय महेन्द्रसिंह भाटी के बेटे अंशुमानसिंह के नाम पार्टी का टिकट शिफ्ट हो गया। अंशुमान सिंह का टिकट फाईनल होने से पहले देवीसिंह भाटी और पूनम कंवर नामांकन भी दाखिल कर चुके थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story