(अपडेट) जयपुर सहित एक दर्जन शहरों में आंधी के साथ बारिश, कोटा में दो इंच बारिश
जयपुर, 21 जून (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ को मानसूनी की नमी मिलने से लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जयपुर सहित करीब एक दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। सबसे ज्यादा कोटा में करीब दो इंच बारिश रिकार्ड की गई। तेज बारिश से कोटा शहर की सड़के दरिया बन गई। कई जगहों पर दुकानों में पानी भर गया। निचली बस्तियों में घरों में पानी घुस गया। सड़कों पर पानी भरने से आमजन के साथ वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कोटा के अलावा अजमेर के भी तेज बारिश से हाल बेहाल रहे।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, कोटा, चूरू, बारां, संगरिया, चित्तौड़गढ़, टोंक , राजसमंद, सवाईमाधोपुर, अलवर, नागौर सहित अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।
शुक्रवार को कोटा में 45, अजमेर में 40, जयपुर में 15, बारां में 10, चूरू में 5 और संगरिया में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
गुरुवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश श्रीगंगानगर में 50.3 मिलीमीटर व पूर्वी राजस्थान के मालपुरा, टोंक में 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं जयपुर के रामगढ़ डेम में 50 और भेरु की ढाणी में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में 22-23 जून को मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 25-26 जून को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। आंधी-बारिश का दौर शुरू होने के बाद प्रदेश के पारे में गिरावट आने लगी है। इससे आमजन को तेज गर्मी से राहत मिलने लगी है। लेकिन शुरूआती बारिश के चलते उमस ने आमजन को परेशान किया। पांच शहरों को छोड़ दे तो बाकी शहरों का दिन का पारा 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया। 42.1 डिग्री के साथ जालौर का दिन और 31.7 डिग्री के साथ जोधपुर की रात सबसे गर्म रही। जालौर के अलावा अलवर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर का दिन का पारा 40 पार दर्ज किया गया। वहीं जोधपुर के अलावा बाड़मेर और जालौर का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया।
कोटा बैराज के गेट खोले
हाड़ौती में सीजन की पहली मूसलाधार बारिश हुई। बांधों में भी पानी की आवक तेज हो गई। कोटा में दो घंटे में करीब दो इंच बारिश हुई। चम्बल नदी के ऊपरी क्षेत्र में बारिश से पानी की आवक हुई। इससे कोटा बैराज के दो गेट तीन-तीन फीट खोलकर 7598 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया, जबकि जवाहर सागर बांध के पन बिजलीघर में बिजली उत्पादन कर 3744 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। कोटा शहर में करीब डेढ़ घंटे तक सीजन की पहली मूसलाधार बरसात हुई। इससे निचले इलाकों में पानी भर गया। भामाशाहमंडी में 15 हजार बोरी माल भीग गया। झालावाड़ जिले में सीजन की पहली मूसलाधार बरसात हुई। खानपुर में एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। बरसात का पानी कई घरों, मकानों और दुकानों में घुस गया। बूंदी शहर सहित कई जगहों पर तेज हवा के साथ आधा घंटे बारिश हुई।
जयपुर में दोपहर बाद बदला मौसम, सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालक होते रहे परेशान
जयपुर में दो दिन से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। इससे दिन और रात के पारे में गिरावट आई है। जयपुर के रात के पारे में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को दोपहर बादल मौसम पलटा और काले घने बादल छाए। इससे दिन में अंधेरा का छा गया। काले घने बादलों के साथ तेज हवाएं चली और शहर के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। जयपुर में देर रात तक 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। तेज बारिश से शहर की सड़के दरिया बनी नजर आई। मालवीय नगर स्थित नंदपुरी पुलिया के नीचे पानी भरने से वाहन चालक उसमें फंस गए। इसके अलावा सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालक परेशान होते रहे। जयपुर का अधिकतम तापमान 37.4 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।