जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान में तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट
जयपुर, 9 मई (हि.स.)। प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलेगा। इससे आमजन को तेज गर्मी और हीटवेव से राहत मिलेगी। नए पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 10 मई को साउथ राजस्थान के बीकानेर, उदयपुर सहित कुछ अन्य संभाग में आंधी बारिश की संभावना है। इसके बाद 11 से लेकर 13 मई तक जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कई शहरों में आंधी-बारिश का दौर चलेगा। इस दौरान 12 मई को जयपुर और उसके आस-पास बारिश की संभावना ज्यादा रहेगी। गुरुवार को प्रदेश के करीब एक दर्जन शहरों का पारा 44 पार दर्ज किया गया। हालांकि अलवर सहित कुछ अन्य शहरों में बुधवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विभाग के अनुसार अजमेर का तापमान 43.5, भीलवाड़ा 43.4, वनस्थली 43.6, अलवर 38, जयपुर 42.5, पिलानी 41.5, सीकर 42.5, कोटा 44.6, चित्तौड़गढ़ 43.2, जैसलमेर 45.3, जोधपुर 44.3, फलोदी 46.2, बीकानेर 45.2, चूरू 43.4, श्रीगंगानगर 45.1, धौलपुर 38.5, बारां 44.5, डूंगरपुर 42.3, सांगरिया 42.5, जालौर 43, सिरोही 41.6, फतेहपुर 44.3, करौली 39.4 और माउंट आबू में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में हीटवेव जारी रहने की संभावना है। वहीं साउथ राजस्थान के उदयपुर डिवीजन के साथ बीकानेर के आंशिक भागों में आंधी-बारिश संभव है। 11 से 13 मई तक जयपुर और उसके आस-पास के हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर चलेगा। 12 मई को जयपुर और उसके आस-पास बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं पश्चिम राजस्थान में इस दौरान बारिश की संभावना कम रहेगी। 13 मई को कोटा, जयपुर और उदयपुर संभाग में आंधी-बारिश होगी। 11 से 13 मई के दौरान कहीं-कहीं 40 से 50 किमी रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इससे तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी। आंधी बारिश के प्रभाव से 11 मई से राजस्थान में हीट वेव से राहत मिलने के प्रबल आसार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।