न्यूजीलैड क्रिकेट टीम के कप्तान कैन विलियम्स, राशिद खान और स्पेंसर जॉनसन के साथ टाइगर देख हए रोमांचित

न्यूजीलैड क्रिकेट टीम के कप्तान कैन विलियम्स, राशिद खान और स्पेंसर जॉनसन के साथ टाइगर देख हए रोमांचित
WhatsApp Channel Join Now
न्यूजीलैड क्रिकेट टीम के कप्तान कैन विलियम्स, राशिद खान और स्पेंसर जॉनसन के साथ टाइगर देख हए रोमांचित


सवाई माधोपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। न्यूजीलैड क्रिकेट टीम के कप्तान कैन विलियम्स, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य राशिद खान और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सदस्य स्पेंसर जानसन रणथम्भौर पहुंचे। यहां उन्होंने शुक्रवार को टाइगर सफारी की। इस दौरान उन्हें जोन नम्बर तीन में पांच टाइगर की साइटिंग हुई। उन्होंने यहां रिद्धी व उसके तीन शावकों और बाघ टी-120 को काफी देर तक निहारा।

न्यूजीलैड क्रिकेट टीम के कप्तान कैन विलियम्स, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य राशिद खान और आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य स्पेंसर जानसन गुरुवार देर शाम रणथम्भौर पहुंचे थे। यहां वे एक होटल में ठहरे हैं। तीनों क्रिकेटर्स ने रणथम्भौर में शुक्रवार सुबह की पारी में टाइगर सफारी कर रणथम्भौर की प्राकृतिक सुंदरता को निहारा। सफारी के दौरान उन्हें पांच टाइगर के दीदार हुए। उन्हें यहां बाघिन रिद्धी व उसके तीन शावक और बाघ टी-120 गणेश के दीदार हुए। उन्होंने बाघ बाघिन और शावकों को करीब 15 मिनट तक अठखेलियां करते देखा। इसे देखकर वह खासे रोमांचित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story