बदले मार्ग से चलेगी जोधपुर मंडल की तीन ट्रेनें

बदले मार्ग से चलेगी जोधपुर मंडल की तीन ट्रेनें
WhatsApp Channel Join Now
बदले मार्ग से चलेगी जोधपुर मंडल की तीन ट्रेनें


जोधपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा रंगिया मंडल पर चांगसारी-आगियाठरी रेलखंड के मध्य दोहरीकरण कार्य में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जोधपुर मंडल की तीन ट्रेनें 21 से 23 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 15632 गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस 21 दिसंबर को गुवाहाटी से रवाना होकर निर्धारित मार्ग रंगिया-बरपेटारोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव होकर संचालित होगी। ट्रेन संख्या 15634 गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 23 दिसंबर को गुवाहाटी से अपने निर्धारित मार्ग रंगिया-बरपेटारोड के स्थान पर वाया कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस 22 दिसंबर को कामाख्या से निर्धारित मार्ग रंगिया-बरपेटारोड-बंगाईगांव के स्थान पर वाया कामाख्या-गोवालपाडा टाउन-न्यू बंगाईगांव होकर संचालित होगी।

वहीं रेलवे ने राधा स्वामी सत्संग मेले के अवसर पर विभिन्न रेल सेवाओं का श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर 22 से 25 दिसंबर तक 1 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया है। इसके तहत 12465 इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 22 से 25 दिसंबर तक इंदौर से प्रस्थान कर 15.58 बजे श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर आएगी व 15.59 बजे प्रस्थान करेगी। 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 दिसंबर को भगत की कोठी से प्रस्थान कर 8.06 बजे श्योसिंहपुरा पदमपुरा स्टेशन पर आएगी और 8.07 बजे प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story