एक परिवार के तीन लोगों ने किया सुसाइड

WhatsApp Channel Join Now
एक परिवार के तीन लोगों ने किया सुसाइड


बीकानेर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ही परिवार के तीन लोगों ने सुसाइड कर लिया। वहीं, एक सदस्य की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि इन चारों ने जहर खाने के बाद हाथ की नस काट ली थी। घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज से परेशान होने की बात लिखी है।

जानकारी के अनुसार कॉलोनी में रहने वाले राहुल मारू, उनकी पत्नी रुचि मारू और सात साल की बेटी आराध्या मारू की मौत हो गई। सूचना पर आईजी ओम प्रकाश पासवान और एसपी कावेंद्र सिंह सागर मौके पर पहुंचे। एक सदस्य को गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जबकि तीनों के शव मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कर्ज की बात सामने आई है। कर्ज के कारण राहुल मारू कुछ समय से परेशान चल रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story