रोडवेज बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

रोडवेज बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
रोडवेज बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत


श्रीगंगानगर, 26 मार्च (हि.स.)। जिले के पदमपुर थाना क्षेत्र के चूनावढ़ गांव के पास भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां मंगलवार को रोडवेज बस और कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। तीनों मृतकों के शव चूनावढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाए गए हैं। मौके पर पहुंची चूनावढ़ थाना पुलिस ने हादसाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटवाया और यातायात सुचारू करवाया।

चूनावढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार सवार पांचों लोग पंजाब के मोगा से अपने परिचितों से मिलने के लिए पदमपुर आए थे। इसी दौरान रोडवेज बस से उनकी टक्कर हो गई। इससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चूनावढ़ अस्पताल में भर्ती 2 कार सवार लोगों को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। पुलिस ने घायलों को चूनावढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं शवों को मोर्च्युरी में रखवा दिया गया। बस की 5 सवारियों को चोटें आईं, वहीं बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतकों में पंजाब का सूरजवीर पुत्र गुरविंद्रपाल, मनदीप कौर पत्नी बलजीतसिंह और कुलदीप कौर पत्नी गुरविंद्र की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज की श्रीगंगानगर से घड़साना के बीच चलने वाली बस सुबह घड़साना के लिए रवाना हुई थी। दोपहर करीब 12 बजे यह बस गांव चूनावढ़ के नजदीक भगवानसर ढाणी के पास पहुंची थी। इसी दौरान यह सामने से आ रही कार से टकरा गई। इस कार में 5 लोग सवार थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story