कंटेनर ट्रक और कार भिडंत में तीन लोगों की मौत
जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)। डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना इलाके में मंगलवार देर रात कंटेनर ट्रक और कार भिडंत में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले तीनों चचेरे भाई थे और शादी समारोह से घर लौट रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया। जहां बुधवार दिन में उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हैड कांस्टेबल शिशुपाल सिंह ने बताया कि हादसा थाना इलाके में स्थित नेशनल हाईवे-48 पर मंगलवार रात एक बजे शिशोद गांव के पास हुआ था। जहां थाना इलाके के भुवाली निवासी पंकज (25), अक्षय (27) और महेश (26) मंगलवार को कुशाल मंगरी गांव में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। जहां नेशनल हाईवे-48 पर शिशोद गांव के पास पीछे से स्पीड में आ रहे कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर कार को घसीटते हुए करीब तीस फीट तक आगे ले गया। इस हादसे में तीनों के सिर-हाथ व पैर में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना की मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए। हादसे के बाद चालक कंटेनर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।