दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन की मौत, एक गंभीर घायल
सवाई माधोपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। कोटा–लालसोट मेगा स्टेट हाईवे पर गुरुवार रात कुस्तला सर्किल के पास आमने-सामने भिड़े दो ट्रकों की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है।
रवांजना डूंगर थाना अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि एक ट्रक सवाई माधोपुर की ओर से आ रहा था, जबकि दूसरा ट्रक 8 लेन एक्सप्रेस-वे से उतरकर हाईवे पर चढ़ रहा था। एक ट्रक में सब्जियां, जबकि दूसरे में प्लाई बोर्ड लदा हुआ था। रात में कुस्तला सर्किल के पास दोनों ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई।
हादसा इतना भयावह था कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने ट्रकों में फंसे चारों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया।
थानाधिकारी दिलीप कुमार के अनुसार, मौके से मिले आधार कार्ड के आधार पर दो मृतकों की पहचान सुनील कुमार पांडेय और भवानी के रूप में हुई है। तीसरे मृतक और गंभीर घायल की पहचान के प्रयास जारी हैं।
पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

