(अपडेट) दोस्त को बचाने के लिए तीन नाबालिग नहर में कूदे, डूबने से दो की मौत, दो को बचाया

(अपडेट) दोस्त को बचाने के लिए तीन नाबालिग नहर में कूदे, डूबने से दो की मौत, दो को बचाया
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) दोस्त को बचाने के लिए तीन नाबालिग नहर में कूदे, डूबने से दो की मौत, दो को बचाया


कोटा, 17 मार्च (हि.स.)। बूंदी जिले के केशोरायपाटन इलाके से गुजर रही सीता नहर में सेल्फी लेते समय एक दोस्त का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। उसे बचाने के लिए एक-एक कर तीन दोस्त भी नहर में कूद गए। डूबने लगे तो बचाने के लिए चिल्लाने लगे। वहां से गुजर रहे लोगों ने दो नाबालिगों को बचा लिया, लेकिन दो की मौत हो गई।

बचाए गए सिद्धम (13) ने बताया कि सुबह 9 बजे नहर पर आए थे। साथ में दोस्त यथार्थ (14), पीयूष (14) और आदित्य (13) भी थे। नहर के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। इतने में आदित्य का पैर फिसला और वह नहर में गिर गया। वह डूबने लगा तो बचाने के लिए एक-एक कर सभी नहर में कूद गए। तीनों डूबने लगे तो बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। इसी दौरान पास से गुजर रहे लोगों ने आवाज सुनी तो नहर में कूदे। लोगों ने यथार्थ और सिद्धम को बाहर निकाल लिया, लेकिन आदित्य और पीयूष नहीं मिले। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची। गोताखोर चंगेज खान ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के साथ कोटा निगम के गोताखोर मौके पर पहुंचे। चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोपहर में घटनास्थल से 50 मीटर दूर आदित्य और पीयूष का शव मिला।

केशोरायपाटन थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि बच्चे कोटा के कुन्हाड़ी से यहां घूमने आए थे। जो शुरुआती बात सामने आई, सेल्फी लेते समय एक नाबालिग का पैर फिसल गया। उसे बचाने बाकी कूदे थे। दो की मौत हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story