राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर घायल
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा, तीन की मौत, दो गंभीर घायल


बांसवाड़ा, 27 अप्रैल (हि.स.)। बांसवाड़ा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए। मृतकों के शव बागीदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

हादसे में घायल हुए मोईन पुत्र निजामुद्दीन और रतलाम निवासी आयुष पांडे को बांसवाड़ा जिला अस्पताल से उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसा बागीदौरा कलिंजरा रोड पर हुआ। सूचना पर कलिंजरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बागीदौरा सीएचसी की मॉर्च्यूरी में शिफ्ट किया।

मृतकों में बांसवाड़ा निवासी कुलदीप कंसारा, टांडी महुड़ी निवासी अजय मईडा और अब्दुल्ला पीर बांसवाड़ा निवासी शैयान पुत्र युसुफ की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीनों मृतक और घायल युवक फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। वह सभी कलिंजरा थाना क्षेत्र में किसी जगह कार्यक्रम में गए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुभाष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story