पिकअप-कार की टक्कर में तीन की मौत
जालाेर, 5 अक्टूबर (हि.स.)। भीनमाल शहर से आठ किलाेमीटर पहले भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग के आलड़ी चौराहे पर पिकअप-कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी और उनकी पत्नी भी शामिल हैं। कार खुद ज्वेलरी कारोबारी ड्राइव कर रहे थे।
भीनमाल के थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि मरने वालों में पोषाणा, सायला तहसील (जालोर) के रहने वाले भंवरलाल (52) पुत्र कुंदनमल जैन, उनकी पत्नी सूमा देवी (50) और पिकअप ड्राइवर संजू खां (35) शामिल हैं। भंवरलाल के साले भरतमल ने बताया कि उनका मुंबई में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस है। भंवरलाल और उनकी पत्नी सूमा देवी दोनों अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते थे। हर साल नवरात्रि में पति-पत्नी अपने गांव पोषाणा (जालोर) आते थे। तीन अक्टूबर को पति-पत्नी गांव आए थे। सुबह गांव से वे रानीवाड़ा (सांचौर) के पास स्थित सुंधा माता दर्शन करने गए थे। शनिवार सुबह 11 बजे लौटते समय आलड़ी चौराहे (भीनमाल) पर सामने से आ रही पिकअप से कार टकरा गई। दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। पिकअप के पीछे थ्रेसर मशीन बंधी हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने कार से पति-पत्नी और पिकअप से उसके ड्राइवर को बाहर निकाला। तीनों को भीनमाल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
साले भरतमल ने बताया कि वे हर साल नवरात्र के दौरान सुंधा माता के दर्शन करने के लिए अपने गांव आते थे। 11 अक्टूबर के बाद उनके मुंबई लौटने का कार्यक्रम था। भीनमाल-रानीवाड़ा रोड पर पांच दिनों में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले 30 सितंबर को एक ट्रैक्टर और पिकअप ट्रॉले की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए थे और एक नाै वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।