गाड़ी का टायर फटने से दौसा में तीन की मौत, 24 घायल
दौसा, 1 नवंबर (हि.स.)। जिले के सिकराय इलाके में बुधवार दोपहर सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसा मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके के नेशनल हाईवे 21 पर ब्रह्मबाद मोड़ के पास हुआ। हादसे में दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला ने दौसा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में करीब 24 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत सहित कई अधिकारी सिकराय अस्पताल में पहुंचे।
एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखवात ने बताया कि पिकअप में महिला और पुरुष सहित 27 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है, जो भरतपुर के उच्चैन के समीप अपने गांव से दौसा के पास नारायण सागर मंदिर में सत्संग के लिए जा रहे थे। बालाजी मोड़ के समीप पिकअप का पिछला टायर फटने से ये हादसा हुआ है, जिसमें तीन की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही बैठे प्रत्यक्षदर्शी संजय मीना ने बताया कि जोर से धमाका हुआ। जब उन्होंने देखा तो पिकअप पलटी हुई नजर आई। मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के शिकार 14 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां से एक घायल को जयपुर रेफर किया गया है।
बालाजी थाना प्रभारी मुकेश गुर्जर ने बताया कि हादसे में पिकअप में सवार शशि जाटव (60) पत्नी धर्म सिंह जाटव निवासी मिलकपुर सहित एक अन्य महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस दूसरी महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। वहीं, गुड्डी देवी (25) पत्नी जगदीश जाटव निवासी कुंडेर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में रणजीत (35) पुत्र विक्रम सिंह जाटव निवासी उच्चैन, भगवान देवी (50) पत्नी हुकम बाई निवासी सायपुर, पिंकी देवी (60) पत्नी मुकेश जाटव निवासी उच्चैन, पूरण देवी (50) पत्नी बलराम जाटव निवासी सायपुर, राजकुमारी (50) पत्नी माणकचंद निवासी सायपुर, सत्यवीर (13) पुत्र रणजीत जाटव, विश्वप्रिय (15) पुत्र रणजीत जाटव, गंगा देवी (50) पत्नी बंशी जाटव निवासी उच्चैन, शांति देवी (50) पत्नी राजाराम निवासी कुंडेर, जगदीश (50) पुत्र बुद्धिराम जाटव निवासी उमरेड़, रमकांत (40) पुत्र देवीराम जाटव उच्चैन, ओमवती (50) पत्नी धारा समय निवासी सहना, देवी (62) पत्नी हजूरी जाटव, रामवती (60) पत्नी रेवती निवासी कुंडेर, सीमा देवी (32) पत्नी संजय जाटव, कल्पना देवी (26) सुरेंद्र जाटव निवासी उच्चैन, प्रेमवती (50) पत्नी रमेश जाटव निवासी नांगल बीजा, चित्रा देवी (30) पत्नी रणजीत जाटव, शुशांत (2) पुत्र रणजीत जाटव, सुधांशु (2) पुत्र रणजीत जाटव निवासी उच्चैन, पंकज देवी (45) पत्नी खुशीराम जाटव, अनीता (35) पत्नी प्रेम सिंह जाटव निवासी सहना, शारदा देवी (42) और रामजीलाल जाटव (45) घायल हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।