डिग्गी कल्याण के दर्शन कर लौटते समय कार की टक्कर से मां-बेटे सहित तीन की मौत, चार गंभीर घायल

डिग्गी कल्याण के दर्शन कर लौटते समय कार की टक्कर से मां-बेटे सहित तीन की मौत, चार गंभीर घायल
WhatsApp Channel Join Now
डिग्गी कल्याण के दर्शन कर लौटते समय कार की टक्कर से मां-बेटे सहित तीन की मौत, चार गंभीर घायल


जयपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे-12 पर डिग्गी कस्बे से पांच किलोमीटर पहले जयसिंहपुरा मोड पर डिग्गी कल्याण के दर्शन कर जयपुर लौट रहे बाइक सवारों को स्पीड में आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइक पर सवार मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए।

डिग्गी थानाधिकारी अयूब खान ने बताया कि मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाले भागचंद (30) पुत्र रामदयाल, सविता (30) पत्नी सोनू, सोम (2) पुत्र सोनू, हरिकिशन (11) पुत्र भागचंद, रचना (28) पत्नी भागचंद, वैष्णवी (10) पुत्री भागचंद और सोनू (40) लंबे समय से जयपुर के दुर्गापुरा में रहते हैं। इनके साथ कुछ अन्य लोग भी रहते हैं। ये सभी कुछ अन्य लोगों के साथ नौ बाइक पर सवार होकर सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे दुर्गापुरा से डिग्गी में कल्याणजी के दर्शन करने के लिए रवाना हुए थे। शाम करीब साढ़े चार बजे डिग्गी कल्याणजी के दर्शन किए।

दर्शन के बाद सभी 16-17 लोग बाइक से जयपुर के लिए रवाना हुए। इनमें से सात बाइक तो करीब आधा किलोमीटर आगे निकल गईं जबकि दो बाइक पीछे रह गईं। इसी दौरान सामने यानी जयपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर ने डिग्गी से करीब पांच किलोमीटर पहले भीलवाड़ा-जयपुर स्टेट हाईवे-12 पर जयसिंहपुरा मोड़ पर इन दो बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक पर सवार सात लोग घायल हो गए।

टक्कर के बाद सड़क पर गिरे सभी घायल लोग चिल्ला रहे थे। इस बीच जयपुर से मरीज छोड़कर डिग्गी लौट रही सरकारी अस्पताल की एंबुलेंस इन्हें देखकर रुकी। एंबुलेंस के ड्राइवर गणेश और आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन (ईएमटी) युसूफ ने सभी सात घायलों को एंबुलेंस से ले जाकर डिग्गी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इनकी हालत गंभीर होने पर इन्हें जयपुर रेफर कर दिया। देर रात भागचंद (30), सविता (30) और सोम (2) की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर घायल हरिकिशन, रचना, वैष्णवी और सोनू का इलाज जारी है।

डिग्गी थानाधिकारी अयूब खान ने बताया कि कार मालिक का पता कर आगे कार्रवाई की जाएगी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story