जयपुर में सावन की पहली झमाझम बारिश, 7 घंटे में तीन इंच पानी गिरा, कानोता बांध में डूबने से 4 की मौत
सड़कें बनी दरिया, दूदू में मांझी नदी में बहने से दो, प्रागपुरा में बांध में डूबने से एक की मौत
जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। राजधानी में रविवार को सावन की पहली झमाझम बारिश देखने को मिली। सात घंटे में जयपुर में करीब तीन इंच बारिश हुई। जयपुर में सुबह ग्यारह बजे बारिश का दौर शुरू हुआ था जो रात तक जारी रहा। झमाझम बारिश से जयपुर की सड़कें दरिया बन गई। हालांकि जिला कलेक्टर से लेकर नगर निगम और जेडीए के अधिकारी जलभराव को देखने के लिए सड़कों पर उतरे। नालों के पास जमा कचरें को हटवाया गया, ताकि जलभराव न हो। कानोता बांध में नहाने गए 4 युवको की डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा प्रागपुरा में भी बांध में डूबने से एक युवक और दूदू में मांझी नदी में बहने से दो की मौत हो गई। तेज बरसात के बाद महेश नगर में 60 फीट रोड पर 20 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया। मालवीय नगर स्थित नंदपुरी पुलिया के पानी भरने से कई वाहन फंस गए। समय रहते लोगों को बाहर निकाला गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में शाम तक करीब 70 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.3 और न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी 5-6 दिन जयपुर में लगातार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से जयपुर में सूरज की रोशनी नहीं देखने को मिल रही है। लगातार बारिश का दौर चल रहा है।
जलसंसाधन विभाग के अनुसार जयपुर तहसील में 73, जयपुर में 70, सांगानेर में 38, चाकसू में 63, कोटखावदा में 42, चौमूं में 40, तूंगा में 28, आंधी में 25 और कालवाड़ में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के बाद चौमूं के मालेश्वर, सामोद, जयपुर में प्रभातपुरी खोल सहित अन्य स्थानों पर झरने चल रहे है।
सीकर रोड पर तैरने लगे वाहन, 200 फीट बाइपास पर जलभराव से लगा जाम
तेज बारिश के बाद सीकर रोड नदी में तब्दील हो गई। सीकर रोड पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया। इससे वहां से गुजरने वाले वाहन पानी में बंद हो गए। जलभराव के चलते वाहन तैरते नजर आए। वहीं 200 फीट बाइपास पर जलभराव और सड़के खराब होने से कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया । जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
एमआई रोड, अम्बाबाड़ी, सीकर रोड, ढेहर के बालाजी, कालवाड़ रोड, 200 फीट अजमेर बाइपास, वैशाली नगर चूंगी, जेएलएन मार्ग त्रिमूर्ति सर्किल, टोंक रोड नारायण सिंह सर्किल समेत कई जगह सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम हो गया। अजमेर बाइपास पर भारी बारिश के कारण एक-एक फीट पानी भरने से बाइपास पर लम्बा जाम लग गया।
अस्पताल के आईसीयू में भरा पानी
तेज बरसात के चलते जेके लोन अस्पताल के आईसीयू में पानी भर गया। इससे वहां पर भर्ती मरीजों के साथ उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल प्रशासन ने संसाधन लगाकर पानी को बाहर निकाला। एसएमएस अस्पताल में कई जगहों पर पानी टपकता नजर आया। वहीं एसएमएस के कई वार्डो में पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने से लोग परेशान होते दिखे। सड़कों पर पानी भरा देखकर बच्चे रील बनाते रहे। एलिट मिस राजस्थान के ऑडिशन के लिए मॉडल्स भीगते हुए अजमेर रोड स्थित प्रतिष्ठा बैंक्वेट में पहुंची।
सीजन की बारिश का कोटा पूरा
जयपुर में इस सीजन की बारिश का कोटा अब पूरा हो चुका है। मानसून के एक सीजन में (1 जून से 30 सितम्बर तक) जयपुर जिले में औसत बरसात 502 मिमी होती है, जबकि इस सीजन में जयपुर में अब तक 522 मिमी बारिश हो चुकी है। ऐसे में जयपुर में ये एक्सेस यानी सामान्य से ज्यादा बरसात हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।