लूनी नदी पर नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत, देर शाम बाहर निकाले शव

WhatsApp Channel Join Now
लूनी नदी पर नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत, देर शाम बाहर निकाले शव


जोधपुर, 9 अगस्त (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती लूणी नदी में शुक्रवार काे तीन दोस्तों की पानी में डूृबने से मौत हो गई। सूचना पर मिलने एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीमें वहां पहुंचे। देर शाम को तीनों के शव पानी से बाहर निकाले गए। शवों को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने इस बारे में पड़ताल आरंभ की है।

एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि पुराना शिकारपुरा के रहने वाले तीन दोस्त 27 साल का अनिल पुत्र जुगलकिशोर, 25 साल का राजूराम पुत्र सुमेरराम एवं 22 साल का करण दास पुत्र सोहनदास आज दिन में अपनी बाइक लेकर लूणी नदी पर नहाने पहुंचे। तीनों के कपड़े नदी के किनारे पड़े थे। दोपहर में किसी ने सूचना दी कि नदी में कोई डूबा है। इस पर लूणाी थानाधिकारी हुकमसिंह, एसीपी नरेंद्र सिंह देवड़ा आदि वहां पहुंचे। नदी किनारे कपड़े देखने के साथ बाद में गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। मौके पर एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। देर शाम इन तीनों के शव पानी से बाहर निकाले गए। तीनों की पहले ही मौत हो चुकी थी। वे गहरे पानी में चले गए थे।

एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा के अनुसार तीनों दिन मेें अपने घर से निकले थे। दोपहर में यहां लूणी नदी में नहाने के इरादे से आए थे। तीनों की डूबने से मौत हो गई। शवों को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। शनिवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story