राजधानी में दिखा रफ्तार का कहर, महिला सहित तीन की मौत,पांच घायल
जयपुर, 21 अप्रैल (हि. स.)। राजधानी जयपुर में शनिवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। अलग-अलग स्थानों पर हुए तीन सड़क हादसों में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए।
पहली घटना झोटवाड़ा थाना इलाके में खिरणी फाटक पुलिया पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियों कार ने आगे चल रही दूसरी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार पांच लोग घायल हो गए। कार सवार परिवार एक सामाजिक प्रोग्राम में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था। हादसे के बाद पुलिया पर जाम लग गया था। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। हादसे के बाद करीब आधा किलोमीटर लम्बा जाम लग गया था।
पुलिस के अनुसार मानसरोवर निवासी भरत प्रकाश अपनी पत्नी इंदू प्रजापत, बेटा और बेटी के साथ अपने साले के घर पर निवारू रोड पर एक सामाजिक प्रोग्राम में शामिल होने गया था। प्रोग्राम में शामिल होकर वह वापस घर लौट रहा था। उनके साथ भरत की सास और ससुर भी कार में सवार थे। रात करीब डेढ़ बजे खिरणी फाटक पुलिया पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियों कार ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में भरत प्रकाश, इंदू, उनका बेटा और बेटी के साथ सास-ससुर घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान 41 वर्षीय इंदू प्रजापत की मौते हो गई। जबकि कार सवार मृतक की बेटी का अस्पताल में उपचार जारी है, बाकी अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मामले की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम कर रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।
विश्वकर्मा में हिट एण्ड रन में गई दो की जान
विश्वकर्मा थाना इलाके में देर रात हिट एण्ड रन के दो मामले सामने आए है। दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मामलों की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम पुलिस कर रही है।
विश्वकर्मा के बढ़ारणा में एक होटल के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार मूलत: गुढा कलां रानौली सीकर निवासी 30 वर्षीय शक्तिसिंह हरमाड़ा में किराए से रहकर प्राइवेट जॉब करता था। रात 11 बजे वह अपने काम से वापस घर लौट रहा था। बढ़ारणा में एक होटल के सामने तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में शक्तिसिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल संजय ने बताया कि हिट एण्ड रन मामले में वाहन चालक की तलाश जारी है। शक्तिसिंह के सिर में गंभीर चोट लगी थी। वाहन चालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
दूसरी घटना में विश्वकर्मा रोड नम्बर-17 पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से देर रात बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा रात करीब साढ़े दस बजे हुआ था।
पुलिस के अनुसार गुर्जरों का मोहल्ला टोंक निवासी 36 वर्षीय हरिनारायण बैरवा पुत्र धन्नालाल रात को बाजार से घर जा रहा था। रात करीब साढ़े दस बजे रोड नम्बर-17 पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जांच अधिकारी छोटू सिंह ने बताया कि मृतक विश्वकर्मा में किराए से रहकर मजदूरी करता था। हिट एण्ड रन मामले में हादसे के बाद फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। इसके लिए घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
हिंदुस्तान समाचार /दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।