पोल से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट, तीन युवकों की मौत

पोल से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट, तीन युवकों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पोल से टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट, तीन युवकों की मौत


सीकर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के लोसल थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर घायल हो गया। हादसा एक स्विफ्ट कार के सड़क किनारे लगे पोल से टकराने से हुआ।

लोसल थाना एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि हादसा रात करीब दो बजे डीडवाना रोड पर हुआ। गणगौर होटल से पहले स्विफ्ट कार नगरपालिका के बड़े पोल से टकरा गई। कार में चार लोग बैठे थे। इलाज के दौरान शीशराम ओला पुत्र जयराम (20) निवासी परसरामपुरा, धर्मेंद्र जाट पुत्र भंवरलाल (19) निवासी मौलासर और लोकेश जाट (20) पुत्र ईश्वरराम की मौत हो गई। वहीं घटना में घायल सुनील जाट (15) को इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story