तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आगाज आठ मार्च से

तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आगाज आठ मार्च से
WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आगाज आठ मार्च से


जयपुर, 5 मार्च (हि.स.)। सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के जयपुर अंचल की महिला इकाई की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन सिटी पैलेस जयपुर में आठ मार्च से किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा किया जाएगा। स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी में विविध घरेलू उत्पाद सम्मिलित होंगे। जिसमें ब्लू पोट्री, फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट आइटम, पर्स, जूतियां, ईको फ्रेंडली सेनेटरी पैड, ऑलिव-टी, डिजाइनर सूट, साड़ी, अचार-पापड़, मसाले, गृह-सज्जा और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ त्योहारी सीजन से जुड़े उत्पाद भी प्रदर्शित और बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

महिला इकाई अध्यक्ष प्रतिमा नैथानी ने बताया कि जयपुर के सिटी पैलेस जयपुर में आठ मार्च से दस मार्च तक आयोजित हो रही है। यह हस्तशिल्प प्रदर्शनी सुबह दस से शाम पांच बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में राजस्थान समेत छह प्रदेशों की महिला उधमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। इसके में प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और भीलवाड़ा के शिल्पकार अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे । प्रदर्शनी के लिए स्टॉल बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसकी संख्या करीब सौ तक जाएगी।

लघु उद्योग भारती जयपुर प्रांत की महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि प्रदेश में महिला उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने वाली इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी को महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष संगोष्ठी भी रखी जायेगी।

संगठन के पदाधिकारियों ने स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी-2024 के ब्रोशर का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना ने बताया की लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा पूरे देश भर में विभिन्न स्थानों पर स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story