तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता शुरू

तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता शुरू
WhatsApp Channel Join Now
तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता शुरू


जोधपुर, 03 मई (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस स्थित विधि संकाय शुक्रवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूटकोर्ट प्रतियोगिता शुरू हुई। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूटकोर्ट का शुभारंभ राजस्थान हाईकोर्ट की न्यायाधिपति नुपूर भाटी ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर किया।

विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील आसोपा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव ने की। पहले दिन हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में देश के करीब सोलह प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की टीमें भाग ले रही है। मूटकोर्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कानून के प्रभाव से संबंधित मामले प्रमुखता से लिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story