परकोटा गणेश मंदिर में त्रि दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज: सजी 31 हजार मोदको की झांकी

जयपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में त्रि दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ रविवार से हुआ है। महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में केसर जल और नाना प्रकार की सुगंधित द्रव्यों से भगवान गणपति को महास्नान कराया। सिंदूर का चोला चढ़ा विशेष दूर्वा की झांकी सजाई गई। युवाचार्य पडित अमित शर्मा ने बताया त्रि दिवसीय गणपति महोत्सव के अवसर पर गणेश जी महाराज के समक्ष 31 हजार लड्डू की झांकी सजाई गई। इस अवसर पर सर्व समाज की ओर से महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे और 11 हजार दीपको से महाआरती की।
उन्होंने बताया कि सोमवार को सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा और महंत परिवार की ओर से भगवान गणपति को मेहंदी धारण कराई जाएगी। 19 सितंबर जन्मोत्सव के तहत भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।