आईपीएससी प्राचार्यों का तीन दिवसीय 86वां सम्मेलन 27 से

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएससी प्राचार्यों का तीन दिवसीय 86वां सम्मेलन 27 से


जोधपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय पब्लिक स्कूल सम्मेलन (आईपीएससी) के 86वें प्राचार्यों का सम्मेलन राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल की मेजबानी में 27 से 29 दिसंबर के बीच आयोजित होगा। आरोहणम्- शिक्षा के माध्यम से आध्यात्मिक विकास की यात्रा विषय पर आधारित यह कॉन्क्लेव, मूल्य-आधारित, समग्र और भविष्य उन्मुख शिक्षा के प्रति आईपीएससी की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।

स्कूल की प्राचार्या नीरा सिंह ने बताया कि राजमाता स्कूल द्वारा पूर्व नरेश गज सिंह और हेमलता राजे के सहयोग से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर के लगभग 40 प्रतिष्ठित आईपीएससी विद्यालयों के प्राचार्यों सहित 80 से अधिक शिक्षाविद् भाग लेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ वेलकम आईटीसी होटल में कार्यकारी समिति की बैठक से होगा, जिसके पश्चात् मेहरानगढ़ किले में गजसिंह द्वारा आयोजित राजसी स्वागत रात्रिभोज होगा। उद्घाटन सत्र में पद्मविभूषण मोंटेक सिंह अहलूवालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

विशिष्ट आमंत्रितों में डॉ. अमृता दास, डॉ. रंजन बनर्जी, एजुकेशन वल्र्ड के भाविन शाह तथा राजमाता स्कूल के बोर्ड सदस्य जनरल लालोत्रा और लता वैदयनाथन शामिल होंगे। आईपीएससी ट्रस्ट से प्रमोद शर्मा, बीआर दुबे, सेवानिवृत्त कैप्टन (आईएन) विनय कुमार वर्मा, ज्योत्सना बरार, सुनीति शर्मा, जोगिंदर सिंह मान, डॉ. सुमेर सिंह और सेवानिवृत्त कमांडर वीके बंगा भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में भाग लेंगे। इंडियन पब्लिक स्कूल्स कॉन्फ्रेंस (आईपीएससी) के अध्यक्ष अनिल शर्मा तथा सचिव आरसी जोशी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित होगा।

राजमाता स्कूल की डीन एक्सचेंज प्रोग्राम्स सपना गुप्ता के अनुसार यह कॉन्क्लेव वैश्विक सहयोग, विविधता, विचार-विनिमय और शैक्षिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने का अवसर है। सम्मेलन के दौरान 21वीं सदी की शिक्षा के संदर्भ में नेतृत्व, शिक्षक कल्याण, सांस्कृतिक संवेदनशीलता और सतत विकास जैसे विषयों पर सेमिनार, पैनल चर्चा और थीम आधारित सत्र आयोजित होंगे। विशेष मेहमानों के लिए मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस, सांस्कृतिक संध्या और मारवाड़ की जीवंत विरासत से परिचय जैसी गतिविधियां भी प्रस्तावित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story