कोटा की परवन नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत
कोटा, 25 मार्च (हि.स.)। जिले के बपावर थाना क्षेत्र के उमरदा गांव के तीन बच्चों की सोमवार को नदी में डूबने से मौत हो गई। बच्चे नदी पर नहाने गए थे।
जानकारी के मुताबिक उमरदा गांव निवासी रामकुमार मेहता का बेटा अभिषेक और गुमान मेहता का बेटा लखन व बेटी पपीता होली खेलने के बाद नदी पर नहाने गए थे। गहरे पानी में जाने तीनों डूब गए। आस-पास नहा रहे लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में तीन बच्चों के शव निकाले गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। दोनों परिवारों में बच्चों की मौत से हाहाकार मच गया। बेहाल बेसुध हो रहे परिजन को ढांढ़स बंधाते ग्रामीणों की रुलाई फूट पड़ी। महिलाओं का विलाप देखकर हर कोई सिहर गया। होली की खुशियों पर मासूम बच्चों की मौत ने ग्रहण लगा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।