बस की टक्कर से बाइक सवार तीन भाइयों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बस की टक्कर से बाइक सवार तीन भाइयों की मौत


काेटा, 15 अप्रैल (हि.स.)। बारां के मोठपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

डीएसपी पुष्पेंद्र आढ़ा ने बताया कि मोठपुर निवासी विक्की (18), रामनिवास (19), महावीर (18) और जगदीश (20) एक ही बाइक पर रिश्तेदार की शादी में रिछंदा जा रहे थे। मोठपुर के पास बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक उछलकर गिर गए।

राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने विक्की, रामनिवास और महावीर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल जगदीश को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है।

दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

डीएसपी पुष्पेंद्र आढ़ा और एसडीएम ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

पुलिस ने बताया कि चारों युवक आपस में चचेरे भाई हैं। तीनों मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घायल जगदीश का कोटा में इलाज जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story