सेना के ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन की मौत

सेना के ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सेना के ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन की मौत


श्रीगंगानगर, 12 जून (हि.स.)। सूरतगढ़ में सेना के ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। एक ही बाइक पर सवार होकर चारों युवक अपने गांव जा रहे थे। घटना के बाद सेना के जवान चारों को आर्मी हॉस्पिटल लेकर गए। यहां दो युवकों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एक घायल युवक को सूरतगढ़ के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था। यहां से श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सूरतगढ़ सदर थाने के एएसआई विनोद बिश्नोई ने बताया कि गुरदयाल सिंह (31) पुत्र बलवंत सिंह, अंग्रेज सिंह (35) पुत्र पहलवान सिंह, जोगेंद्र सिंह (45) पुत्र हुकम सिंह, राजेंद्र सिंह (25) पुत्र बलवंत सिंह भगवानसर स्थित ईंट फैक्ट्री में काम करते थे। गुरदयाल और अंग्रेज सिंह 5एसएचपीडी, जोगेंद्र सिंह 4एसएचपीडी के रहने वाले थे। राजेंद्र सिंह 5एसएचपीडी का रहने वाला है। मंगलवार रात करीब पौने दस बजे चारों एक ही बाइक पर सवार होकर ईंट फैक्ट्री से गांव के लिए निकले थे। फैक्ट्री से गांव की दूरी करीब आठ किमी है। एएसआई विनोद बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे की घटना है। चक 28 पीबीएन के पास श्रीगंगानगर की ओर से आ रहे सेना का ट्रक रैना गेट की ओर मुड़ गया। फैक्ट्री से करीब तीन किमी आगे आकर सामने से आ रही तेज गति बाइक बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना के जवान चारों को आर्मी के अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने गुरदयाल और अंग्रेज सिंह को मृत घोषित कर दिया। जोगेंद्र सिंह ने इलाज के दौरात हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। घायल राजेंद्र सिंह को सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद यहां से गंगानगर रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद सदर पुलिस ने शवों को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखवा दिए। बुधवार सुबह परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों की मांग आर्थिक सहायता की थी। साथ ही मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। सदर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। परिजन अपनी मांग पर अड़े हैं। हॉस्पिटल में परिवार वाले धरना दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story