(अपडेट) हाईकोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई हुई बाधित
जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट परिसर को बम से उडाने को लेकर शुक्रवार को हाईकोर्ट प्रशासन को धमकी भरा ई-मेल मिला। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के पास सुबह 10.15 बजे आए इस मेल की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई और पूरे हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाया गया। इस दौरान प्रकरणों से सुनवाई टालते हुए न्यायाधीशों को पास ही स्थिति राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के भवन में पहुंचाया गया।
ईमेल में तमिलनाडु के थिरुपरनकुंद्रम मामले का जिक्र करते हुए लिखा गया कि भाजपा शासित राज्यों की कोर्ट में ऐसे ही धमाके होंगे। बम की सूचना मिलते ही पुलिस के बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने पूरे हाईकोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की जांच की। वहीं हाईकोर्ट परिसर से न्यायिक कर्मचारियों, अधिवक्ताओं व पक्षकारों को बाहर निकाला, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने कहा है कि हाईकोर्ट परिसर की सुरक्षा को और मजबूत किया जाना चाहिए।
दो बजे बाद से वापस शुरू हुई केसों की सुनवाई- पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोर्ट परिसर की पूरी तलाशी लेने के बाद क्लीन चिट दी गई। इसके बाद हाईकोर्ट में दोपहर दो बजे बाद से केसों की सुनवाई शुरू हुई। हालांकि सुबह बम की धमकी मिलने के चलते अदालतों में सुनवाई नहीं हुई और हजारों प्रकरण प्रभावित हुए। हाईकोर्ट के अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने कहा कि एक महीने में ही दूसरी बार हाईकोर्ट परिसर को बम से उडाने की धमकी मिलना गंभीर है। ऐसे में हाईकोर्ट प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इन दोनों ईमेल की जांच करवानी चाहिए कि ये कहां से आ रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक

