कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की धमकी : कार्यकर्ताओं पर ज्यादती नहीं रुकी तो घुटनों के बल नहीं चलाया तो मेरा नाम डोटासरा नहीं
कोटा, 24 जून (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कोटा आईजी अपने आप को संभालो, भाजपा के कहने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ज्यादती मत करो, नहीं तो जीना हराम कर देंगे। कानून के हिसाब से काम करो। ओम बिरला और सीएम भजनलाल शर्मा नहीं बचा पाएंगे। हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा। कार्यकर्ताओं पर ज्यादती नहीं रुकी तो घुटनों के बल नहीं चलाया तो मेरा नाम भी गोविंद डोटासरा नहीं।
डोटासरा सोमवार दोपहर सर्किट हाउस के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। सभा नीट में धांधली, अघोषित बिजली कटौती और बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर विरोध पर रखी गई थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के छह माह के कार्यकाल में रेप के 2875 मामले सामने आ चुके हैं। एससी-एसटी, गरीबों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं। प्रहलाद गुंजल ने कोटा लोकसभा सीट से मजबूती से चुनाव लड़ा है। सब कहने लगे थे कि ओम बिरला चुनाव हार रहे हैं। वोटिंग से दो दिन पहले जिस प्रकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ। बस उसी से वह दिल्ली जा पाए। नहीं तो वह (बिरला) मंडी की दुकान पर बैठे मिल जाते। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को नमूना बताया। कहा कि ये माइग्रेट होकर कहां से आया है। जिस पर 14 मामले है, तोंद बढ़ा ली है। पिछली सरकार में इन्हें समाज कलंक मंत्री के नाम से पुकारते थे। ये आरएसएस से सीख कर आए हैं। झूठ बोलो, बार-बार बोलो, जोर-जोर से बोलो। मेरी सीएम भजनलाल शर्मा से मांग है कि अनपढ़ और विकलांग मानसिकता वाले मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफा लें।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान करने वाले अधिकारियों की विधानसभा में पेशी करवाऊंगा। उन्होंने कैथून की घटना पर कहा कि बाबा साहेब पर अंगुली उठी तो हाथ काट दिए जाएंगे। पूर्व मंत्री और विधायक अशोक चांदना ने कहा कि समय से पहले प्रशासन को चेताना चाहते हैं कि अगर लीपा-पोती के कारण फसलें सूखी तो किसान बिजली मंत्री और सरकार को माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हाड़ौती में लगातार दमन हो रहा है। मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों पर दिए गए बयान को लेकर अशोक चांदना ने कहा कि मदन दिलावर का डीएनए चेक करवाए। कहीं आदिवासियों के हाथ लग गए तो दिलावर का डीएनए चेक कर देंगे। प्रहलाद गुंजल ने नीट में हुई धांधली को लेकर कहा कि केंद्र सरकार लाखों स्टूडेंट्स की गुनहगार है। गुंजल ने कहा कि हाड़ौती संभाग से बीजेपी सरकार के खिलाफ शंखनाद किया है। पूरे पांच साल तक कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की नींद हराम कर देगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।