हजारों किलो मादक पदार्थ नष्ट

WhatsApp Channel Join Now
हजारों किलो मादक पदार्थ नष्ट


बीकानेर, 14 सितंबर (हि.स.)। स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों को शनिवार काे डीडीसी टीम ने जलाकर नष्ट किया।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार जिले में मादक पदार्थों के 327 मामलों में जब्त हजारों किलो मादक पदार्थ को आज भट्‌टी में जलाकर नष्ट किया है। इसमें 14,000 किलो डोडा, 12 हजार किलो अफीम के पौधे, 38 किलो गांजा, 884 किलो स्मैक, 557 किलो एमडी, 55 किलो एमडीएमए, 62 हजार 181 किलो नशीली टेबलेट्स शामिल थी। इस दौरान डीडीसी में एसपी बीकानेर, दोनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी और ग्रामीण, आईपीएस रमेश, और सभी संबंधित एसएचओ मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story